दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क की टेस्ला भारत में लॉन्च


Tesla - दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क की टेस्ला भारत में लॉन्च

अमरीकी अरबपति एलन मस्क की कार कम्पनी ने लम्बे वर्षों के इंतज़ार के बाद भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है। यह स्टोर मुंबई के पॉश छेत्र बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल के अंदर है। बताया जाता है टेस्ला द्वारा भारत में अपने मॉडल Y एसयूवी कारों की पहली डिलीवरी 1 अगस्त से शुरू करने की उम्मीद है। टेस्ला मॉडल Y की कीमत करीब ₹59.87 लाख रूपये बताई जाती है।

सोशल प्लेटफॉर्म X के मालिक एलन मस्क द्वारा “जल्द आ रहा है” के रूप में इस लॉन्च घोषणा की गई थी। X पर जारी एक ग्राफ़िक दर्शाता है कि टेस्ला की उपस्थिति भारत में जुलाई 2025 से होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शंघाई प्लांट से मॉडल वाई एसयूवी की छह इकाइयां मुंबई आ चुकी हैं।

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Som2ny Network
Logo
Compare items
  • Total (0)
Compare
0