Pm Modi Mann Ki Baat Updates Prime Minister Narendra Modi Address Nation Broadcast 123rd Episode – Amar Ujala Hindi News Live – Pm Modi Mann Ki Baat:पीएम मोदी बोले

{“_id”:”6860b116548bb4885901755a”,”slug”:”pm-modi-s-mann-ki-baat-123rd-episode-broadcast-today-2025-06-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- आपातकाल में संविधान की हत्या की गई; योग को लेकर कही ये बड़ी बात”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}

पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 123वें एपिसोड में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने आपातकाल के 50 वर्ष होने पर भी अपने विचार साझा किए।
योग दिवस की सफलता का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा ‘आप सब इस समय योग की ऊर्जा और ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की स्मृतियों से भरे होंगे। इस बार भी 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ में हिस्सा लिया। आपको याद है, 10 साल पहले इसका प्रारंभ हुआ। अब 10 साल में ये सिलसिला हर साल पहले से भी ज्यादा भव्य बनता जा रहा है। ये इस बात का भी संकेत है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं। हमने इस बार योग दिवस की कितनी ही आकर्षक तस्वीरें देखी हैं। विशाखापत्तनम के समुद्र तट पर तीन लाख लोगों ने एक साथ योग किया। विशाखापत्तनम से ही एक और अद्भुत दृश्य सामने आया, दो हजार से ज्यादा आदिवासी छात्रों ने 108 मिनट तक 108 सूर्य नमस्कार किए। सोचिए, कितना अनुशासन, कितना समर्पण रहा होगा।’